ट्रेलर में भिड़ी कार, दो की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

भदोही। ऊंंज थाना क्षेत्र के  नवधन गांव के समीप रविवार की भोर में अंडरपास से उतरते समय प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार सवार शिक्षक संजय ङ्क्षसह (48) निवासी मधुपुर, धनापुर चंदौली एवं एपीओ कोर्ट में तैनात गौरव ङ्क्षसह (28) निवासी रामनगर, वाराणसी की मौत हो गई। जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया।

आगरा में किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद कार में सवार होकर सभी वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह नवधन गांव स्थित अंडरपास पर पहुंचकर नीचे  की ओर उतर रहे थे घने कोहरे के चलते दिखाई न पडऩे पर कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में घुल गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखचे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। और बचाव में लगने के साथ थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील सिंह ने सभी को कार से निकलवाकर एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया। जहां संजय सिंह गौरव सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सवार राजेश सिंह निवासी एकौनी, सुनील सिंह सकलडीहा, चंदौली व चालक अमित यादव को गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। जानकारी होते ही मृतक व घायलों के परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, सुनील मिश्र व अन्य भी पहुंचकर उपचार आदि की व्यवस्था कराने में लग गए। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

You may have missed