रिफाइंड ऑयल की कीमतों में तेजी, अरहर की दालों में आई कमी

लखनऊ।  आपूर्ति में बाधा होने से रिफाइंड ऑयल की कीमतों में पांच रुपये लीटर की तेजी आई है। वहीं, सरसों के तेल की कीमतों में भी अंतर है। इसके अलावा अरहर की दाल थोक मंडी में 8600 रुपये क्विवंटल पहुंच गई है। फुटकर मंडी में दाल 90 रुपये तक आ गई है।

फुटकर मंडी में तेल का भाव रुपये प्रति लीटर पहले और अब

रिफाइंड साधारण- 115 से 120

फारॅच्यून -120 से 125

सरसों का तेल साधारण -105 -120

बैल कोल्हू-130- 140

फुटकर बाजार में अरहर की दाल रुपये प्रति किलो

पुखराज-90

सूरजमुखी-86

डायमंड छिलके वाली-62

थोक बाजार में दालें रुपये प्रति क्विंटल

अरहर दाल पुखराज-8600

सूरजमुखी-8300

डायमंड-5950

You may have missed