गोमांस के साथ दो भाई गिरफ्तार, ब्यूटी पार्लर संचालिका से 40 हजार की ठगी

मेरठ। मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने खुशहाल कॉलोनी में छापा मारकर दो कुंतल गो मांस के साथ तारा पुरी निवासी दो भाई कासिम और शारिक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सदीक नगर निवासी रहीसुद्दीन, छोटू और दानिश फरार हो गए। तीनों ही गोकशी के मामले में काफी समय से वांछित भी चल रहे हैं। मौके से पुलिस ने खाल औजार, ठेला और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि मांस को पुलिस ने दबा दिया है। फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनको दबोच लिया जाएगा।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर घंटे वाली गली निवासी महमूद ने डेढ़ साल पहले अपनी बेटी की शादी की थी। दहेज के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान तारा पुरी निवासी अख्तर से लिया था। महमूद ने बताया कि सामान का करीब 14 सौ रुपये बकाया है। शनिवार रात वह ठेला लेकर घर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे अख्तर मिल गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके साथ तीन-चार साथी भी थे। मारपीट में महमूद के 3 दांत टूट गए। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका उपचार कराया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी है।

ब्यूटी पार्लर संचालिका से 40 हजार की ठगी

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधव पुरम सेक्टर 1 निवासी माला का घर में ही ब्यूटी पार्लर है। शनिवार रात एक व्यक्ति उनके घर आया और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने की बात कही। पहले तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन जब व्यक्ति ने बहुत ही सस्ते दाम पर ज्वेलरी देने की बात कही तो उन्होंने दिखाने के लिए कहा। ठग ने बताया कि उसका काम नहीं चल रहा है, इसलिए वह 80 हजार रुपये की ज्वेलरी 40 हजार रुपये में दे देगा। उसने जेब में से सैंपल दिखाया था, जबकि बाकी की ज्वेलरी डब्बे में होने की बात कही थी। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने ज्वेलरी खरीद ली। ठग के जाने के बाद उन्होंने जब डिब्बा खोला तो उसमें मात्र दो से तीन हजार रुपये की ही ज्वेलरी थी। पीड़िता ने थाने में तहरीर दे दी है।

You may have missed