सहसवान । कोरोना माहामारी के चलते नगर के मोहल्ला शहवाजपुर पुलिस चौकी चौराहे दिल्ली मेरठ राज मार्ग पर कोतवाल पंकज लवानिया के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत एसआई संजय सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की चेकिंग दोरान दर्जनों वाहनों को रोक कर उनके मास्क चेक किए गए और वाहन चालकों से कोरोना काल के चलते मास्क लगाने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई । बिना मास्क के घूम रहे दो दर्जन से अधिक बाईक सवारों के चालान काटे गए । बिना बजह घूम रहे बाइक सबार शोहदों को चेतावनी देकर छौड दिया गया । इस मौके पर एसआई संजय कुमार ,कां0 रिंकेश कुमार ,राहुल कश्यप , फौजी ,हेड0 कां राशिद हुसेन महिला कांस्टेबिल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।