गाजियाबाद। जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायत के क्रम मे जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशों के क्रम मे खसरा संख्या 839 डिडोली मोदिनगर में 50 बीघा जमीन पर संदीप चौधरी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनी की सड़क, गेट, बॉउंड्री एवं वेयर हाउस को प्रवर्तन ज़ोन 1 की टीम एवं पुलिस बल के माध्यम से तत्काल कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया। निर्देशित किया गया कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई कार्य न कराया जाये तथा स्थल पर सतत् निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः प्रारम्भ न होने पाये। प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण/विकास कार्य के विरूद्ध विधिसम्मत् कार्यवाहियां जारी रहेंगी। तत्क्रम में निर्माणकर्ताओं/ विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रार्न्तगत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि किसी भी वादग्रस्त/विवादित निर्माण में भवनों का क्रय-विक्रय न करें।