बरेली । थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी ने मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान एएनए कट के पास मैन रोड से करीब 100 मीटर से अभियुक्तगण प्रमोद कुमार पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना बिथरी चैनपुर, बिलाल पुत्र स्वर्गीय मुजफ्फर निवासी ग्राम सनउआ थाना सीबी गंज, फिरासत पुत्र नन्हे निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी , इमरानउल्ला खान पुत्र अनवरउल्ला खान निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी से 91 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख 92 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण अवैध स्मैक इमरान पुत्र अनवार निवासी ग्राम कुमहरा थाना इज्जतनगर से खरीदकर लाते है तथा फुटकर में ग्राहको को बेचते है और अवैध धन अर्जित कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी , उप निरीक्षक बलवीर सिंह , कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार , दीपक कुमार , विनय पंवार मौजूद थे।