बरेली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजेश तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय आवाहन पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार को मांग दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। हमारी 10 सूत्रीय मांगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और मीडिया को बताया अडानी व अम्वानी प्रकरण की जांच संयुक्त संसदीय दल से कराई जाए ताकि सारी सच्चाई आम जनता के समक्ष आ सकें। बिजली निजीकरण को तुरंत रोका जाये। मणिपुर, समल, व्हराइय सहित देश के अन्य हिस्सों में सम्प्रदायिक उन्माद सरकार की विफलता की और सरकारी मशीनरी की तह भागिता की जांच हो । मंहगाई पर तत्काल रोक , देश की गिरती अर्थ व्यवस्था को सुधारा जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगे, स्वास्थ्य विभाग एवं निजी स्वास्थ्य मशीनरी के द्वारा जनता की लूट को रोका जाए। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया जावे। भ्रष्टाचार लगातार बढता जा रहा है इस पर रोक लगे, दलितों, महिलाओं, आदि वासियों अल्प संख्यकों का उत्पीडन रोका जाये । इस मौके उमेश चंद्र, वीरपाल सतीश कुमार और प्रेम राज आदि लोग मौजूद रहे।