नशा तो नाश ही करता है: आचार्य संजीव रूप
कोरोना मुक्ति यज्ञ का 30 वां दिन
आक्सीजन लेवल बढ़ाता है यज्ञ:हरीश शाक्य
बदायूं। कोरोना के खात्मे के लिए पिछले 30 दिनों से निरंतर जनपद में यज्ञ कर रहे आर्य समाज गुधनी के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने आज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य के आवास पर यज्ञ किया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा शाक्य एवं हरीश शाक्य यजमान बनकर कोरोना के खात्मे के लिए गो घृत व औषधियों से आहुतियाँ दी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर यज्ञ तीर्थ गुधनी में भी विशेष यज्ञ किया गया आचार्य संजीव रूप ने कहा “नशा तो नाश ही करता है ! तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही है! यदि व्यक्ति इस नशे से मुक्ति चाहे तो वह गाय के घी और सौंफ से यज्ञ में आहुति दें तथा जब भी तंबाकू की तलब लगे तब सौंफ चबाएँ।

पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा गाय के घी से हवन करने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है, तथा औषधियों को सामग्री बनाकर अग्नि में जलाने से अनेक प्रकार के वायरस नष्ट होते हैं। व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है! सत्यम आर्य ने वेद पाठ किया। आज 65 यज्ञ पूर्ण हो गए।

