बरेली । बीआरसी मीरगंज पर यूटा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्य के नेतृत्व में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी जीपी गौतम का शिक्षकों ने बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया, तो वहीं पूर्व में कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को बुके एवं शाल ओढ़ाकर विदाई दी। यूटा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मौर्य ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी जीपी गौतम से अपील की कि सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलें और हम सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन करते रहे।जिस पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया की सभी को साथ लेकर चलेंगे। इस मौके पर सत्यवीर, भारतवीर, जमशेद अनवर, राजेश मिश्रा, आकाश सक्सेना, सचिन मुरारी शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे, जाबिर हुसैन दिनेश मौर्य, रोशन लाल, रुचि देवी, रुचि गंगवार इत्यादि मौजूद रहे।