बरेली । उत्तर प्रदेश सोशल आउटरीच कांग्रेस ने परिनिर्माण दिवस के उपलक्ष में कोतवाली के सामने स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बाबा साहब जी के विचारों को अपने जीवन में चरितार्थ करने का संकल्प लिया । उसके बाद सोशल आउटरीच कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ताराचंद चौधरी की अध्यक्षता में बाबा भीमराव अंबेडकर जी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी साहब ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का विचार था कि मैं उस धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा को स्थापित कराए, इसके बाद प्रदेश महासचिव रविंद्र सहारा ने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे ही विचारों को मानने वाले लोगों की अत्यंत आवश्यकता है l कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामदेव पांडे, रविंद्र सहारा एडवोकेट, ताराचंद चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, फैजर नवाब, जिला प्रवक्ता, राजेंद्र सागर, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, अशोक सागर, जाकिर खान एडवोकेट सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित थे।