पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अली फरशोरी के घर पहुंचे
बदायूं। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव आज सपा नेता अली फरशोरी के घर पहुंचे। उनकी बहन की शादी की शुभकामनाएं दी और बहन को भी फोन पर शुभामनाएं दी और कहा मै शादी के मौके पर आना चाहता था पर पिता की तबीयत खराब होने के कारण आ नहीं सका। इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व मंत्री यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ,सपा के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी, सपा नेता मोहम्मद मिया, तौसीफ खान,ज़ुबैर शेख,ज़ैद फरशोरी,अहमद फरशोरी,साद फरशोरी,जुनैद फरशोरी आदि लोग मौजूद रहे।
