बरेली । पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर मारपीट की जिससे पांच लोग घायल हो गए, गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सुरला गोटिया निवासी 50 वर्षीय शहंशाह बली को इलाज के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले शहंशाह बली के लड़के सलमान का गांव के ही रहने वाले साकिर के परिवार से झगड़ा हो गया लेकिन गांव के लोगों ने मामले को रफादफा कर दिया इसी रंजिश के चलते साकिर और उसके घर वाले कई बार गाली गलौज कर चुके थे और रविवार की शाम को शहंशाह का लड़का सलमान अपने किसी काम से घर से बाहर निकाला था तभी साकिर ने उसे रोक कर मारपीट शुरू कर दी वह खुद को बचाने के लिए घर में गया तो साकिर, जाबिर, साबिर, छोटू और कामरान आदि के साथ लाठी डंडे और हथियार लेकर उसके घर में घुस गया उन्होंने घर में मौजूद शहंशाह बली उसकी पत्नी हूरन लड़के करीम खा सलमान बहन सायरा और अन्य लोगों से मारपीट करते हुए घर में रखा सामान भी तोड़ दिया जिससे शहंशाह बली गंभीर रूप से घायल हो गए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है हमलावर फरार बताए जाते हैं।