बरेली । कांग्रेस जिला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दददा ने नेहरू जी की प्रतिमा की प्रतिज्ञा पूरी होने पर गुरुवार की सुबह अपनी दाढ़ी का मुंडन कराया। सारे कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देने दद्दा की हौसला अफजाई की और उनके जज्बे को सलाम किया I इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा की दिनेश दद्दा जैसे नेताओं से सीखने को मिलता है l प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा जिले में सबसे वरिष्ठ नेता हमारे दिनेश दद्दा है दिनेश दददा से सिर्फ कांग्रेस पार्टी के ही नेता नहीं बल्कि दूसरी पार्टी के नेता भी सीख लेते हैं, हमें गर्व है की दिनेश दद्दा के मार्ग दर्शन में हम पार्टी को आगे बढ़ा रहे । जिला उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट ने कहा कि आज के जमाने में उपाध्यक्ष दिनेश दददा जैसे जज्बे वाले इंसान काम ही देखने को मिलते हैं। जिला महासचिव उल्फत सिंह ने जो कि दिनेश दददा के साथ ही धरने में बैठे थे कहा कि धरने से बहुत कुछ सीखने को मिला। बाद में दिनेश दददा एड. ने कहां के कांग्रेस के लिए समाज सेवा भाव में कभी भी संघर्ष की आवश्यकता होगी तो मैं अपने तन मन धन से सदैव तैयार रहूंगा और गांधीवादी उसूलों पर चलते हुए संघर्ष के रास्ते पर चलकर देश के लिए कार्य करूंगा। अंत में सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिनेश दद्दा को सम्मान के साथ उनके घर तक छोड़ा। अवसर पर मुख्यरूप से तीरथ मधुकर, सोनू लाल, पुत्तू लाल विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।