बरेली। लूट के वांछित अभियुक्त को मय माल के 6 घण्टे के अन्दर भोजीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जगतपुर पंवाडिया निवासी पूनम राठौर पत्नी राम खिलावन राठौर द्वारा सूचना दी कि वह 23 नवंबर को रात्रि 10 बजे एसआरएमएस अस्पताल से टैम्पो मे बैठकर अपने घऱ जा रही थी डाकखाने पर पंहुचने पर टैम्पो चालक द्वारा दो सवारी बैठायी दोनो से किराया लेकर डेलापीर पर उतार दिया और टैम्पो को पीलीभीत बाईपास की तरफ रिठौरा रोड से जंगल की तरफ मोड दिया मुझे शक हुआ तो मैने टैम्पो वाले को रुकने को कहा टैम्पो चालक ने टैम्पो नही रोका मुझसे लूटपाट करने लगा मै चलते टैम्पो से कूद गई मेरा थैला व टिफिन व दुपट्टा वही गिर गया। मै वंहा से दौडकर सडक पर चलती हुई गाडी को रुकवाकर उसमे बैठकर अपने घऱ पंहुची टैम्पो चालक मेरा बैग,दुपट्टा व खाने का टिफिन व नगदी लेकर भाग गया है। सूचना मिलने पर थाना भोजपुरा पुलिस द्वारा घटना का 6 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मोहित पुत्र नेत्रपाल जाटव निवासी ग्राम नवदिया सिगाई थाना भोजीपुरा को 25 नवंबर को समय 23.20 बजे अभयपुर के सामने रिठौरा जाने वाली सडक पर क्रासिग के पास से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त टेंपो मय लूटे गये माल एक अदद बैग, टिफिन स्टील व एक दुपट्टा व 20 रुपये गिल्ट बरामद कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त मोहित पुत्र नेत्रपाल जाटव ने पूछताछ पर बताया कि मैने दो ढाई महीने पहले साढे तीन लाख रुपये मे फाईनेंस पर 20 हजार रुपये जमा कर टैम्पो खरीदा था। मेरी किस्त के पैसे नही हो पाये थे, किस्त बकाया थी। मेरे दिमाग मे लालच आ गया था। मैने सोचा था कि रात के समय महिला को सुनसान रास्ते पर ले जाकर इसके पहने हुए जेवर व सामान लूट लुगाँ। जब मैने टैम्पो को पीलीभीत बाईपास से जंगल रिठौरा रोड की ओर मोडा और लूटने लगा तो महिला टैम्पो से कूद गई थी, मुझे केवल बैग ही मिला था। जिसमे खाने का टिफिन व 20 रुपये गिल्ट व दुपट्टा कूदते समय महिला का छूट गया था। अगर महिला न कूदती तो उसके मै कानो व हाथ व पैरो मे पहने सोनो चांदी के जेवर ले लेता व उन्हे बेचकर मै किस्त जमा कर देता। मन मे लालच आने के कारण मैने यह पहली घटना की है।