बरेली । जिला कांग्रेस कमेटी ने संविधान दिवस के उपलक्ष में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया और सम्भल में सांप्रदायिक दंगे को रोक पाने असफल प्रशासन के विरुद्ध 11 बजे से गांधी प्रतिमा पर का मौन धारण किया, गोष्ठी का संचालन प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा ने किया गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशफाक सैलानी ने कहा कि आज जब हम देशवासी संविधान दिवस मना रहे हैं वहीं वर्तमान की सरकार संविधान को कुचलने में लगी हुई है, जिसका जीता जागता उदाहरण सम्भल सांप्रदायिक हिंसा है अगर सरकार का इकबाल सही होता तो हिंसा को प्रशासन द्वारा रोका जा सकता था।सरकार का रवैया मूलभूत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना यह सरकार नहीं चाहती हे कि देश की संसद मूलभूत मुद्दों में चर्चा हो, जब भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी मूलभूत मुद्दों को उठाना चाहते हैं सरकार जनता का ध्यान हिंसा कराकर भटकाने की कोशिश करती हे महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की संभल की घटना आरएसएस और बीजेपी की सोची सामजी रणनीति हैं संभल मे मारे गए लोगो की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को लेनी चाहिए और उचित मुआफजा देना चाहिए,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा की बीजेपी सरकार जनता के हित की ना सोचकर अपनी पार्टी के हित का ध्यान रखती है जबसे बीजेपी सरकार आई हे देश प्रदेश में धर्म के नाम पर आपस में द्वेष फैला रही हैं जो की देश के हित में नहीं है, प्रदेश प्रवक्ता के.बी त्रिपाठी ने कहा कि भारत के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार है धर्म के नाम पर देश वाशियो को लड़ाना ही सरकार का मुख्य कार्य रह गया हे और असल मुद्दों को भटकाना और दंगा कराना में महारत हासिल हे प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा ने कहा कि किस भी लोकतांत्रिक देश की आधारशिला संविधान हे जिसको वर्तमान बीजेपी की सरकार कुचलने में लगी हुई हे मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजहिद हसन,प्रदेश प्रवक्ता के. बी त्रिपाठी,प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष क़ासिम कश्मीरी पूर्व चेयरमैन इलियास अंसारी,दिनेश दद्दा, पूर्व पार्षद महेश पण्डित अनुज राठौड़, जिया उर रहमान, मुकेश वाल्मीकि,नाहिद सुल्ताना उल्फत सिंह, हेमेंद शर्मा,योगेश जोहरी,सुरेंद्र सोनकर, मसूद अली पीर जादा, रफीक ठेकेदार , इलम रज़ा सोनकर,राजेश सिंह पार्षद मेसर खान, गुड्डू खान ,इरशाद मंसूरी,जावेद अजरी, नाजिम सक्लेनी, फिरोज खान राजू कश्यप, डॉ सर्वर हुसैन,जाकिर सकलेनी,अनील देव शर्मा कमरुद्दीन सेफी यासीन चौधरी , छेदा लाल, रिज़वान, मोहमद जकी,इब्राहिम अंसारी, एडवोकेट मुझेम्मिल रज़ा खान राजू सागर आदि मौजूद रहे।