बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंग्रेजी विषय के उपचारात्मक प्रशिक्षण के अंतिम दिवस, शिक्षकों ने टीचिंग प्लान बनाया तथा प्रस्तुतीकरण के लिए विभिन्न टीएलएम आदि भी बनाए। गौरतलब है कि शासन के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर बरेली में वर्तमान में अंग्रेजी विषय के उपचारात्मक प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण में सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना आदि कौशलों के विकास के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा की व्याकरण तथा अन्य संबंधित जानकारियां अध्यापकों से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से साझा की जा रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान डायट प्राचार्य कल्पना सिंह ने सभी अध्यापकों को पूर्ण मनोयोग से अपने-अपने विद्यालय में अध्यापन कार्य करने तथा सिखाए गई नवाचारों का प्रयोग करने की प्रेरणा दी। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा प्रशिक्षण प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लर्निंग आउटकम की संप्राप्ति अवश्य कराई जाए। डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह ने कहा कि अध्यापक का पद बहुत बड़ा होता है, इसीलिए अध्यापक को अपने पद की गरिमा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक परिश्रम करना होगा। डायट प्रवक्ता तथा प्रशिक्षण के नोडल श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि अध्यापक अगर गतिविधियों तथा खेल के माध्यम से शिक्षण कार्य करे, तो निश्चित रूप में अध्यापकों के सामने आने वाली नामांकन तथा ठहराव की समस्या पूर्णतः दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाठ को पढ़ाते समय प्रत्येक बिंदु पर चर्चा होनी चाहिए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर जयपाल सिंह, भगवान दास गंगवार, हरीश कुमार, राजेश कुमार मिश्रा ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी सभी अध्यापकों से साझा की। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां भी कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर तथा अधिकारियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।