बरेली। दि कमेटी आर्य समाज अनाथालय बरेली के द्वारा संचालित गुरू विरजानन्द सांगोपांग वेद गुरुकुलम्, बरेली के विशेष उपकम के अन्तर्गत जो आज तक गुरुकुल शिक्षा नही प्राप्त कर पाये उन्हे सनातन, वेदों के सिद्धान्तों से अवगत कराने, गुरुकुलीय शिक्षा के शार्ट टर्म कोर्स के तहत द्विदिवसीय लघु गुरुकुल 23 व 24 तारीख को आवासीय पुरुषो के लिए आयोजित किया गया। समापन सत्र में सभी आये हुए 40 शिविरार्थियों को व्यवसन मुक्त जीवन जीते हुये राष्ट्र धर्म का पालन करते वैदिक सिद्धान्तों का जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प आचार्य विक्रम (दिल्ली) ने दिलाया। शिविर में सचिन सक्सेना, एडवोकेट योगेन्द्र आर्य, राकेश पाठक, आदि ने सहयोग दिया। अनाथालय प्रधान आचार्य ओमकार आर्य ने सभी शिवरार्थियों, आचार्य जी व सहयोगियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त कर पुनः राष्ट्र को विश्वगुरू बनाने का संकल्प दोहराया व बार-बार अनेको शिविरो के आयोजन करके आर्य आर्य राष्ट्र से राष्ट्र निर्माण व्रत सभी को दिलाया ।