बरेली । सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आंवटन गलत तरीके से वर्तमान प्रधान की सगी भाभी के पक्ष में कर देना और दूसरे पक्ष के कागज फाड़ने की शिकायत मुख्यमंत्री से की। थाना शेरगढ़ , ब्लाक शेरगढ़ क्षेत्र के गांव ग्राम स्वाले मुजाहिदपुर निवासी मुन्नी बेगम पत्नी रियाज अहमद ने मुख्यमंत्री से शिकायत की हैं कि वाइस नवंबर को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन होना था और दुकान का आंवटन ग्राम में चलने वाले स्वंय सहायता समूह को वरीयता क्रम में दिया जाता है और उसके लिये हमारा समूह केजीएन स्वंय सहायता समूह के नाम से है जो इसके लिये पात्र था लेकिन ग्राम पंचायत सचिव अयोध्या प्रसाद त्यागी, एडीओ पंचायत, एडीओ समूह ने वर्तमान ग्राम प्रधान फरहा बी व प्रधान पति वाहिद खाँ उर्फ छोटे से सांठ-गांठ कर पैसा लेकर प्रधान पति की सगी भाभी के नाम प्रस्ताव कर दिया और मुन्नी बेगम के समूह के कागज फाड़ दिये और सचिव ने मुन्नी बेगम के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गन्दी गन्दी गालियों दी और धमकी देकर भगा दिया कि अगर यहाँ से नहीं गये तो अभी जेल भिजवा दूँगा। मुन्नी बेगम ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि आंवटन गलत हुआ है जिसका दोबारा कराया जाना न्यायहित में होगा नहीं तो मौलिक अधिकारों का हनन होगा। गलत तरीके से किये गये सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आंवटन का प्रस्ताव निरस्त कर दोबारा पात्रता के आधार पर कराने की मांग की है।