बदायूँ।एनसीसी दिवस के पूर्व राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं की एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने अपने कैडेट्स के साथ समर से समृद्धि की ओर थीम पर गोष्ठी 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कैडेट्स की रैली को रवाना किया। एनसीसी की रैली राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से निकल कर कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक स्थल तक गई जहां पर राष्ट्र रक्षा एवम संविधान के प्रति शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सैनिक विद्रोह होने के साथ-साथ आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रथम अंगड़ाई थी। उन्होंने कहा कि विद्रोह की शुरुआत सी से हुई थी जो धीरे धीरे जन आंदोलन के रूप में बदल गई और स्वतन्त्रता प्राप्ति तक अनवरत चलती रही। अंत में सभी कैडेट्स ने देश को समर से समृद्धि की ओर लेजाने का संकल्प लिया। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को समाजसेवा, मतदान और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संजीव शाक्य, प्रदीप शाक्य, सोनल राठौड़, राधामोहन,शिखा शर्मा, अंकित बाबू , शिवकुमार , सोनू , धनवीर ,अनन्या मिश्रा, नीलम, दीपक , सत्यम आदि उपस्थित रहे।