बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी के नेतृत्व में महापौर डॉ उमेश गौतम को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय में दिया, ज्ञापन में मांग की गई कि शहरी क्षेत्र में बदहाल स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों को सुधारने के संबंध में ,जनसेवा टीम आपको अवगत कराना चाहते है जोकि निम्नलिखित है,शहरी क्षेत्र में स्थित स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों में बदहाली है। ठंड ने दस्तक दे दी है और बरेली शहर देश और प्रदेश की राजधानी दिल्ली, लखनऊ के बीच है। शहर में बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन, इज्जतनगर के अलावा सेटेलाइट रोडवेज, पुराना बस अड्डा पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आते जाते हैं। रात में कोहरा होने के कारण ज्यादातर यात्री और बेसहारा, गरीब लोग रैन बसेरों को खोजते हैं। अखबारो ने रैन बसेरों की बदहाली दिखाई। नगर निगम ने इनमें कुछ सुधार भी किए लेकिन अस्थाई रैन बसेरों को अभी तक नहीं तैयार कराया गया है। न ही अलाव के लिए लकड़ी का इंतजाम हो पाया है। राहगीर ठंड से परेशान हो रहे हैं, न तो उन्हें ठहरने के लिए रैन बसेरे मिल रहे और न अलाव जल रहे हैं।आगामी सर्दियों के मद्दनेजर उचित व्यवस्था की जाये। नगर निगम के 80 वार्डो के मोहल्लों के मुख्य चौराहों गलियों के नुक्कड़ों पर राहगीरों की सहूलियत के लिये अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये।मान्यवर से आशा से कि उपरोक्त बिंदुओं पर अतिशीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ज्ञापन देने वालो डॉ सीताराम राजपूत, हाजी शोएब खान,निक्की वर्मा,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, नईम खान,मोहम्मद शादाब रज़वी,राहिल खान,डॉ शयानं,नदीम कुरैशी,हाजी उवैस खान आदि ने व्यवस्थाओ की मांग की।