गाँव गरीब किसान और नौजवान की आबाज थे नेता जी : शिव चरन कश्यप
बरेली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, किसानों के मसीहा, धरती पुत्र तथा नेता के नाम से विख्यात श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती शुक्रवार को बरेली सपा कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीर पाल सिंह यादव मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेता जी के चित्र पर पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं पार्टी के महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल,सुरेश गंगवार ,अनिल गंगवार,युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, छात्र सभा के अविनाश मिश्रा,विशाल कश्यप, रामवीर दिवाकर, रेहान अंसारी, सुनील सागर, समेत 35 पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में आये सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज नेता जी हमारे बीच प्रत्यक्ष भले ही न हों लेकिन उनके विचार सदैव हम सभी में ऊर्जा का संचार करते रहेंगे उन्होंने कहा नेता जी मन से मुलायम थे लेकिन उनके इरादे लोहा थे नेता जी ने बहुत कम उम्र से संघर्ष के रास्ते को अपना लिया था और वे जनता के लिए संघर्ष करते हुए कई बार जेल गए तथा उन्होंने अपने जीवन में कई – कई बार बड़े – बड़े आंदोलन किए और सत्ता में बैठें लोगों को झुकाने का काम किया, लगातार जनता के लिए संघर्ष के वजह से 10 बार विधायक और 7 बार सांसद रहें। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेता जी के साथ विताएं अपने 42 वर्ष के राजनैतिक जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नेता जी का असीम प्यार और मार्गदर्शन मुझें प्राप्त हुआ उन्होंने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुँचा दिया था लेकिन हमनें भी नेता जी के प्रति पूरी निष्ठा के साथ डटे रहा उन्होंने कहा नेता जी ने सदैव छोर के अंतिम पढ़ाव पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। नेता जी कहते थे रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं होता किसी से किया वायदा न निभाना भी भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने कहा नेता जी ज़ब मुख्यमंत्री रहें तो उन्होंने सबसे ऊपर संविधान को रखा, किसानों के लिए जहाँ उनकी सरकार में सिचाई मुफ्त होती थी तो व्यापारियों को चुंगी से आज़ादी दिलाई। रक्षा मंत्री बने तो पहली बार देश की सीमाओं पर सड़के तो बनी हीं थीं देश के लिए शहीद होनें वाले सेना के जवानों के शव ससम्मान उनके घर तक भिजवाने का आदेश उन्होंने दिया वरना पहले केवल शहीद जवान से जुडी कुछ चीजें उसके घर पहुंचतीं थीं। महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने इस मौके पर नेता जी को याद करते हुए कहा कि नेता जी सदैव संगठन और कार्यकर्ता को अहमियत देतें थे वे साधारण से साधारण कार्यकर्ता से बड़ी मोहब्बत से मिलकर उसकी हौसला अफजाई करते थे सही काम पर भरी मीटिंग में जहाँ तारीफ़ कर उसमें ऊर्जा का संचार करते तो वहीं गलत काम पर तुरंत ही नसीहत भी दें देतें थे आपने समाज के हर वर्ग के लिए काम किये, किसानों, नौजवानों, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक उनके एजेंडे में हमेशा सबसे ऊपर रहें वहीं देश की सीमाओं और जवानों की सदैव उन्होंने चिंता की। कार्यक्रम में भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, प्रदेश सचिव मलखान सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द यादव, ज़िला उपाध्यक्ष लिटिल तारिक, अखलाक अंसारी,मनोहर पटेल, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रो. ज़ाहिद खाँ, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, समर्थ मिश्रा, उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी, उपाध्यक्ष संजीव यादव दंन्नू, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, उपाध्यक्ष खालिद खां, उपाध्यक्ष दिनेश यादव एवं महानगर उपाध्यक्ष डा शफ़ीक़ उद्दीन, डॉअनीस बेग, मुकेश मिश्रा, हरिशंकर यादव, शेर सिंह गंगवार, डॉ शफ़ीक़ उद्दीन, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद मो. आरिफ़ कुरैशी, अब्दुल कयूम मुन्ना, मो. आरिफ़ कुरैशी, ज़िला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव सविता,सचिव नाजिम कुरैशी, बाबर अली चाँद, संजय वर्मा, द्रोण कश्यप,अहमद खान टीटू, मोहित सक्सेना, अनुज आनंद वाल्मीकि, ऋषि यादव, अमित गिहार, चंद्रसेन पाल, रेहान अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष कैंट रोहित राजपूत, मीरगंज अध्यक्ष सुरेश गंगवार, बिथरी अध्यक्ष रमेश यादव तथा फरीदपुर अध्यक्ष बलराम सिंह, बिथरी विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव, बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा, भोजीपुरा अध्यक्ष टीका राम कश्यप, नवाबगंज अध्यक्ष अनिल गंगवार कल्पना सागर, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, भारती चौहान, ग़ज़ल अंसारी, निशा खान, युवजन सभा जिलाध्यक्ष छात्र सभा लोहिया वाहिनी ज़िला अध्यक्ष भुवनेश प्रधान, अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्याम वीर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल व महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी, अनुसूचित जाति एवं जन जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामवीर दिवाकर, संजीव कश्यप, शिवम कश्यप, नवीन कश्यप, अनुज मौर्या, मनोज चौधरी, सुरेन्द्र यादव, संदीप मौर्या, प्रवीण यादव, बलराम सतेंद्र यादव, अनुज वाल्मीकि , रामसेवक प्रजापति, जितेंद्र मुंडे, रणवीर सिंह जाटव,भूपेंद्र सिंहआदि तमाम प्रमुख पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। जयंती कार्यक्रम में मुकेश मिश्रा द्वारा अतिथिगणों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।