बदायूं /वजीरगंज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक नगर वजीरगंज में गौरव वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू की संतुति पर जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता ने पुर्नगठन करते हुए नगर अध्यक्ष पद पर पंकज वार्ष्णेय,नगर महामंत्री आशीष अग्रवाल नगर कोषाध्यक्ष हिमांशू वार्ष्णेय को मनोनीत किया वही युवा अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय युवा महामंत्री विवेक वार्ष्णेय युवा कोषाध्यक्ष प्रशांत वार्ष्णेय को जिम्मेदारी सौंपी जिला संगठन मंत्री राजीव वार्ष्णेय एवं जिला मंत्री पद पर पुष्कर वार्ष्णेय को जिम्मेदारी दी इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि बदायूं जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे छोटे बाजारों में भी संगठन अपनी इकाई को खड़ा करेगा जानकारी के अभाव में छोटे बाजारों में दुकानदारों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जाता है इसके लिए संगठन के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर व्यापारियों को जागरूक किया जायेगा जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि वजीरगंज की इकाई को मजबूत करने के लिए पुनः सशक्त लोगो को जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से 15दिन के अंदर अपनी इकाई घोषित कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए उन्होंने नगर की समस्याओं से रूबरू होते हुए प्रशासन के माध्यम से उनका निराकरण कराने का आश्वाशन दिया जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता ने आवाह्न करते हुए आगामी 21 ,22 दिसंबर को मेरठ में होने जा रहे प्रांतीय चुनाव एवं वार्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक नगर के व्यापारियों को सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि संगठित होकर ही हम अपने सम्मान और हक की लड़ाई जीत सकते हैं नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको मिली ही उसका पूर्ण निष्ठा से पालन करूंगा व्यापारी समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत रहूंगा इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ,जिला उपाध्यक्ष नरेश शंखधार,तरुण गुप्ता ,सुमित वार्ष्णेय,अनिल कुमार,राजीव गुप्ता ,हरि कृष्ण वार्ष्णेय,रवि कुमार , गौरव गुप्ता, विवेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे