इस्लामनगर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह के साथ आज दूसरे दिन भी इस्लामनगर अंबेडकर पार्क में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल को लेकर धरना जारी रहा ।आज धरने में विधायक बृजेश कुमार के प्रतिनिधि पूर्व सभासद राशिद कुरैशी ने आकर धरने को समर्थन दिया एवं संभल जिला कांग्रेस के महासचिव प्रदीप आर्य भी धरने पर बैठे। धरने पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा है लगता है प्रशासन कांग्रेस के धरने को हल्के में ले रहा है और अगर शासन प्रशासन सत्ता के दबाव में कांग्रेस जनों की बात नहीं सुनेगा तो आगामी दिनों में पहले क्रमिक अनशन और अंत में कांग्रेस जन आमरण अनशन हुए करते अस्पताल की मांग करेंगे।संभल जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप आर्य ने कहा कि कांग्रेसी जन आज स्थानीय मुद्दे को लेकर बैठे हैं कोई राजनीतिक धेय कांग्रेस का नहीं है ।धरने को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के लोग स्थानीय मुद्दे को पूरा कराकर यहां से हटेंगे ।आज के धरने को स्थानीय जनों ने रजिस्टर पर आकर इस समस्या के समर्थन को लेकर 135 लोगों ने हस्ताक्षर किए। धरने में कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ऋषिपाल सिंह राजथल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। धरने का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युनूस सकलैनी लेनी ने किया।धरने में शामिल होने वालों में शकील नवाब, रघुनंदन, संजीव कुमार ,वसीम अनेक पाल, इकबाल, मोहम्मद उमर, रमेश शर्मा ,निहालुद्दीन सैफी, सालिगराम , इकरार मियां महेश सहेला आदि शामिल रहे।