बरेली । थाना बहेड़ी में एक महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि विपक्षीगण द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और समझौते का दबाव डाला जा रहा है, जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। महिला ने बताया कि 2 सितम्बर 2024 को उसने थाना बहेड़ी में दानिश, नूर जहां, शमीम, रुकसाना, रईस अहमद, फरियादें, जीशान और साहिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी में विलंब हो रहा है, जबकि महिला ने अपना मेडिकल परीक्षण और पुलिस बयानों को दर्ज करा दिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उसके परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और विवेचक के साथ अभियुक्तों की सांठ गांठ हो रही है, जिससे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बाधा आ रही है। महिला ने इस संबंध में एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।