बरेली । जिला कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष अशफाक सकलेनी के अध्यक्षता में स्वर्गीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई और गोष्ठी का आयोजन किया गया अशफाक सकलेनी ने कहा कि इन्दिरा गांधी आजाद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी इन्दिरा जी का लोहा पूरा विश्व मानता था उन्हीं की सोच थी कि पाकिस्तान जैसे देश के भी टुकड़े कर दिए थे किसी भी क्षेत्र में आयरन लेडी दूरदर्शी थी वह भारत को वैश्विक परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली पहली नेता थी जिन्होंने अंततः पोखरण में स्माइलिंग बुद्धा नामक सफल परमाणु परीक्षण किया था, प्रदेश प्रवक्ता के भी त्रिपाठी ने कहा की आज के जमाने में इन्दिरा गांधी जी जैसा नेता मिलना बहुत मुश्किल है उन्होंने देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा ने कहा आज निसंदेय हम इन्दिरा जी की जयंती मना रहे हैं पर अब भी ऐसा अहसास होता है कि इन्दिरा जी हमारे आसपास ही है और इन्दिरा जी जो बोलती थी वो करती भी थी और समय समय पर विपक्ष के नेताओं से सलहा लेने में भी गुरेज नहीं करती थी,जो आज के समय में किसी नेताओं में नहीं दिखता है 1975 में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना था इन्दिरा जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जुनेद हसन एडवोकेट ने कहा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना और प्रिवी पर्स के समाप्ति करना और आर्थिक सुधार लागू करके इन्दिरा जी ने बड़ा योगदान दिया मुख्यरूप से प्रदेश प्रवक्ता के भी त्रिपाठी, प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा जिलाउपाध्यक्ष जुनेद हसन एडवोकेट, सुरेश वाल्मीकि, दिनेश दद्दा, मुकेश वाल्मीकि डॉ सरताज,अनुज राठौर , राहुल गिहार ,, हफीज खान, प्रेम शंकर, मोहसिन , मैदान शा उल्फत सिंह कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सेफी,डॉ दत्त राम ,इरशाद मंसूरी शामिल रहे।