अधिक टीकाकरण कराने वाले प्रधान होंगे सम्मानित: डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बंध में शुक्रवार को कलेक्टेªट स्थित सभागार में बैठक आयोजित कर चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ ही विशेष टीकाकरण अभियान के माध्यम से वैक्सीनेशन में तेजी जाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने निर्देश दिए है कि सीएचसी, पीएचसी सहित अन्य सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों के उपचार के लिए समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं चाकचैबंद रहे। स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था रहे। कहीं जल भराव न हो, एंटीलारवा का छिड़काव होता रहे। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। टीकाकरण को युद्ध स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किया जाए। गांवों में टीकाकरण को लेकर एक साक्रात्मक माहौल तैयार किया जाए, लोग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराएं। यदि किसी में मन में किसी प्रकार का भय है, तो सभी प्रकार के भय व अफवाहों को दूर किया जाए। डीएम ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है, इसमें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है, लेकिन इसके फायदे अनेक हैं, इसलिए कोई भी भय मन में न पालें। गांवांे में ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराएंगे। जिस प्रकार चुनाव में एक-एक वोट की आवश्यकता होती है, इसी प्रकार इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण होना आवश्यक है, जिससे कि जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात मिल सके। शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों कलेक्ट्रेट में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट की दीवार पर सबसे शतप्रतिशत टीकाकरण कराने वाले ग्राम प्रधानों की फोटो भी दीवार पर लगाई जाएगी।
आज इन स्थानों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान-कोरोना वायरस से बचाव के लिए चार नगर पालिकाओं के विशेष स्थानों पर आज शनिवार सुबह से ही युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। तहसील बदायूँ में नगर पालिका परिसर, गांधी ग्राउंड, तहसील सदर परिसर, बदायूँ पब्ल्कि स्कूल चक्कर की सड़क, जूनियर हाईस्कूल मथुरिया चैक पर टीकाकरण किया जाएगा। सहसवान में तहसील परिसर, नगर पालिका परिसर, प्राथमिक विद्यालय मौहल्ला अकबराबाद, प्राथमिक विद्यालय पट्टी मकीं मुहम्मद, नसरुल्लागंज जूनियर हाईस्कूल पर टीकाकरण किया जाएगा। उझानी में नगर पालिका परिसर, ब्लाॅक कार्यालय परिसर उझानी, महात्मा गांधी प्राईमरी स्कूल भदवारगंज, अशर्फी देवी स्कूल किला खेड़ा, दयानंद प्राईमरी पाठशाला गद्दीटोला पर टीकाकरण किया जाएगा। दातागंज में नगर पालिका परिसर, तहसील दातागंज परिसर, जूनियर हाईस्कूल वार्ड नं0 07, प्राथमिक विद्यालय प्रथम वार्ड नं0 24, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय वार्ड नं0 09 पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण के इन विशेष स्थानों के लिए सम्बंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रातः से ही सभी पब्लिक एडेªस सिस्टम से जागरुकता के लिए एनाउंस होता रहेगा, सफाई सहित पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। वार्ड मेम्बर अपने अपने वार्डों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाकर लाएंगे। एमओआईसी विशेष टीकाकरण के स्थानों पर समय से पहुंचकर टीकाकरण प्रारंभ कराएं।
