बरेली। घर से बाजार पैदल जा रही अविवाहित महिला को मैजिक ने टक्कर मार दी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई , महिला को अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। जिला पीलीभीत के थाना कोतवाली क्षेत्र की पंजाबयान निवासी 60 वर्षीय नसीम बेगम पुत्री स्वर्गीय निसार अहमद शुक्रवार को घर से पैदल बाजार जा रही थी रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दी मैजिक का ड्राइवर शराब के नशे में था नसीम बेगम गंभीर रूप से घायल हो गई उनको पीलीभीत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया नसीम बेगम का इलाज बरेली जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान मौत हो गई । नसीम बेगम अपने परिवार में अकेली थी।