श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हजारों की संख्या में सबने माथा टेका
बरेली । संपूर्ण मनुष्य जाति के सांझे रहबिर साहिब श्री गुरु नानक देव जी, जिन्होंने सिक्ख धर्म की स्थापना की। ऊँच-नीच, जात पात ,आदि कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई, एक ईश्वरवाद का सन्देश दिया व् सबको एक सामान, एक पंगत में बैठकर लंगर छकना सिखाकर समाज में फैली छुआ छूत जैसी कुरीतियों को दूर किया । ऐसे रहबिर साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व सारे संसार भर में, बड़े ही श्रर्धा व् प्रेम के साथ मनाया जा रहा है । इसी उपलक्ष्य में 15 नवंबर को बिशप मंडल इंटर कॉलेज सिविल लाइंस बरेली में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया इसमें प्रोग्राम का आरंभ सुबह को 7 बजे नितनेम के पाठ र पाठ से हुआ । इसके उपरांत अखंड कीर्तनी जत्थे द्वारा आसा की वार का कीर्तन किया गया । फिर सिख मिशनरी कॉलेज के बच्चों द्वारा गुरबाणी कीर्तन का गायन किया गया उपरांत मनदीप सिंघ जी ने अपने बच्चों के साथ शास्त्रीय कीर्तन का गायन किया। विशेष रूप से सिख मिशनरी कॉलेज के उत्तर प्रदेश के जोनल इंचार्ज मनमीत सिंह द्वारा गुरु नानक साहिब जी के जीवन पर लेक्चर किया गया जिस पर उन्होंने शब्द गुरू , और सेवा का महत्व बताया । विशेष तौर पर दिल्ली गुरुद्वारा बंगला साहिब से पहुंचे भाई प्रेम सिंह बंधु जी द्वारा रसभिन्ना कीर्तन किया गया , जिसमें उन्होंने शब्द गायन “” जिससे पूरा पंडाल भक्ति मय हो गया । इसके पश्चात विशेष तौर पर जम्मू से आए भाई मनमोहन सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी शिक्षाओं से लोगों को अवगत कराया । उन्होंने गुरु नानक साहब के सिद्धांत “अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे” अत मानस की जात सभे एके पहचानबो” आदि उपदेशों से संगत को उच्च नीच , जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर गुरु उपदेश अनुसार जीने का मन आनंद भया प्रभु आवत उपदेश दृढ़ करवाया। इसके पश्चात अंत में लुधियाना से विशेष तौर पर पहुंचे कीर्तनी प्रिंसिपल सुखवंत सिंह ने शास्त्रीय रागों के साथ कीर्तनमन आनंद भया प्रभु आवत सुनेआ ” पड़ के संगत को भाव विभोर कर दिया । उन्होंने शब्द गायन किया तो समय जैसे रुक सा गया।और गुरु ग्रन्थ साहिब महाराज जी का स्वरुप चौकी चौराहै गुरुद्वारा पर कीर्तन गायन कर अरदास करके मुख्य ग्रंथि ज्ञानी काला सिंह ने कीर्तन दीवान की समाप्ति करी, इसके उपरांत समाप्ति के उपरांत सभी संतो ने मिलकर गुरु का लंगर ग्रहण किया इस प्रोग्राम में विशेष तौर पर गुरुद्वारा के सेंट्रल गुरपुरब कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह और महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह ने संगतों का धन्यवाद किया । इस उपलक्ष में सभी गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। इसमें डॉक्टर महेंद्र सिंह बसु , स दलबीर सिंह सरदार हरप्रीत सिंह बिंद्रा, सरदार मनमीत सिंह, सरदार प्रद्युमन सिंह ,सरदार मंजीत सिंह नागपाल,हरप्रीत सिंह गोलू,देवेंद्र सिंघ चन्नी, इत्यादि का विशेष योगदान रहा। कल मुख्य कीर्तन दीवान सुभाष नगर गुरूद्वारे मे शाम को 8 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा कमेटी के संरक्षक सुरिंदरजीत सिंह छाबरा ने बताया, महापौर डॉ उमेश गौतम ,मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ,उमेश कठेरिया , प्रवीन सिंह ऐरन, सुप्रिया ऐरन, केंट विधायक संजीव अग्रवाल , सबने माथा टेका।