बरेली। पालतू जानवर रखने का शौक दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है। अगर आपने थोड़ी सी सावधानी नहीं बरती तो आपका ये शौक आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। मामला बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के खलीलपुर रोड निवासी शिवज्ञान शिक्षा समिति के चेयरमैन शंकरलाल पुत्र आदित्य शंकर गंगवार(26) पिछले 6 माह से अपने घर में पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रहे हैं। सुबह वों अपने कुत्ते के साथ टहल रहे थे इस दौरान पिटबुल के सिर पर हाथ फेरने के दौरान उनके कुत्ते ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पिटबुल नें अपना रौद्र रूप दिखाते हुए उनको जख्मी कर दिया उनके चेहरे पर वार किया। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें पिटबुल प्रजाति के कुत्ते पालने पर प्रतिबंध है। उसके बावजूद शहर में पिटबुल खुले तौर पर घूम रहे हैं। फिलहाल परिजनों के मुताबिक पिटबुल कुत्ते को जंगल की ओर छोड़ दिया गया है। घर परिवार में कोई भी पिटबुल को लेकर बात करने को तैयार नहीं है