यूथ टेलेंट हंट शो डांसिंग प्रतियोगिता ने धूम मचाई,बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया

बदायूँ। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के निर्देशन मे यूथ डांस विला की यूथ टेलेंट हंट शो डांसिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने किया।। विशिष्ठ अथिति गौ सेवक वरिष्ठ समाजसेवी संजीव प्राजपति व सैफ रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सीडीपीओ हाईकोर्ट अधिवक्तता आशा गुप्ता ने की। पूरे शो की एनकरिंग राष्ट्रीय पुरुष्कार प्राप्त अफ़ान खान राजपूत ने की यूथ डांस विला के को० डारेक्टर कुशाग्र मौर्य ने बताया की यूथ टेलेंट हंट शो डांसिंग मे पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिभागीयों ने एक से बढ़ कर एक डांसिंग के क्षेत्र में जौहर दिखाये।
सब-जूनियर कैटागरी मे 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए।इसमे संध्या प्रथम रामपुर,राधा द्वितीय बदायूं,पारी काश्यप तृतीय रामपुर रही।

जूनियर कैटागरी मे 9 वर्ष से 14 वर्ष तक में ऐनी डी प्रथम रामपुर, अनूप प्रोपर द्वितीय रामपुर,मुस्कान तृतीय बदायूं रही। सीनियर कैटागरी मे 15 से आगे तक में नवीन प्रथम सिकोहाबाद,रानू रावत द्वितीय दिल्ली,रोहित तृतीय उसहैत रहे। ड्युट कैटागरी मे गोल्डन बॉयस चंदौसी और अमित एंड रोशनी रुद्रपुर रहे। सुपर मॉम कैटागरी मे रिचा वार्ष्णेय वजीरगंज और नैन्सी श्रीवास्तव आलापुर रही। निर्णायक मण्डल मे – उत्तराखण्ड से आये विशाल कोहली और रिया कोहली ने निष्पक्ष निर्णय से विनर प्रतिभागीयों को ट्राफि सर्टिफिकेट्स मैडल और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया इस अवसर पर अभिनव यादव, रजत गुप्ता ने बताया इलाईट मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा आयोजित जोनल टाईक्वान्डों चैंपियनशिप मे प्रथम स्थान बो टाईक्वान्डों एकेडमी बरेली, द्वितीय स्थान इलाईट मार्शल आर्ट एकेडमी, तृतिय स्थान पर टाईक्वान्डों एकेडमी पीलीभीत रही।

निर्णायक मण्डल में रिजवान, राहुल मानसी, सुरजीत, खुशी, नासिर आदि रहे । सभी विनर्स को मेडल ट्रॉफि सर्टिफिकेट देकर अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य,पुष्पेंद्र मिश्रा प्रतिक सक्सेना दीपक शाक्य धर्मेश शाक्य मुस्कान वंश आनंदी अंकुर दीपांशी शक्षम विकास ईशा धर्मवीर शाक्य स्मार्टी आदेश यादव आदि रहे।