बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल साहू और कांस्टेबल अनूप कुमार राणा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। यातायात पुलिस से सब इंस्पेक्टर मुरारी लाल साहू ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि कई बार देखने में आया है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे दो पहिया वाहन चलाते नजर आते हैं जो कि गलत है। जब तक आपकी उम्र 18 वर्ष न हो जाए और लाइसेंस न बन जाए तब तक वाहन ना चलाएं। असावधानी और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई है ,इससे बचने के लिए हमेशा दो पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए ,पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें ।वाहन चलाते समय अपने साथ उससे संबंधित जरूरी कागजात साथ लेकर चलें । विद्यालय में छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने और कराने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए जिससे आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।इस अवसर पर समस्त स्टॉफ को उपस्थित रहा।