बदायूँ। हाई स्कूल व इंटर मीडिएट 2024 बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए जिले में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज,तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र वनाया गया था। जिन कॉलेजों में हजारों अध्यापकों नें बड़ी मेहनत औऱ लग्न के साथ मूल्यांकन किया था। जिन चार सेंटरों में से तीन परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन भत्ता अध्यापकों के खाते में पहुंच गया, लेकिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) बदायूं का मूल्यांकन भत्ता अभी तक अध्यापकों के खाते में नहीं पंहुचा है। अध्यापकों की बात सुनने को कोई भी शिक्षा विभाग का अधिकारी तैयार नहीं है। जवकि दुवारा फिर से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं।कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक से फोन पर इस सम्वन्ध में बात की गई, तो उन्होंने विल न जमा होने की बात कह कर टाल मटोल कर दिया। लेकिन अभी तक अध्यापकों को मूल्यांकन भत्ता मिलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। कई अध्यापक दीपावली पर्व पर मूल्यांकन भत्ता मिल जाने का इंतजार करते रहे।सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारिओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।