बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी ने आगामी उपचुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों अनुरूप एक एक आवश्यक बैठक ग्रीन हवेली में आयोजित चार विमर्श किया। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस बार उपचुनाव और चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है इसलिए हर अनुभवी और निष्ठावान कार्यकर्ता को उपचुनाव में जिम्मेदारी दी जा रही है, उत्तर प्रदेश में होने वाले नौ विधानसभा के चुनाव में बरेली से भी अनुभवी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे, ऐसे कार्यकर्ताओं की एक सूची बनाकर शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित कर दी जाएगी, उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव होंगे 9 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जबकि मिल्कीपुर सीट पर एक चुनाव याचिका लंबित होने के कारण चुनाव नहीं होंगे. यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी तीन नवंबर से वायनाड उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगी. वह अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भी चुनावी सभा संबोधित करेंगी। उनके इस चुनाव में बरेली से महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और अनुभवी कार्यकर्ता चुनाव के लिए जाएंगे । बैठक में उपस्थित रहे पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना ,उपाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, महासचिव मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान, महासचिव अफसार खान, सचिव पप्पू सागर, यासीन चौधरी, नासिर अब्बासी, अशोक बौद्ध, रवि कश्यप आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।