बरेली। गंभीर बीमारी से पीड़ित एक महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई पिता ने पति और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव धहरपुर निवासी रंजीत की 30 वर्षीय पत्नी नन्ही की बीते दिन जिला अस्पताल में मौत हो गई मृतका के पिता फरीदपुर के कादरगंज निवासी जगदीश ने पति रंजीत और उसके पिता व देवर पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि विवाह के 6 साल बाद भी दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने पर रंजीत अपनी पत्नी नन्ही को परेशान करता था इसके चलते लगभग तीन दिन पूर्व उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उससे पहले बदायूं के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीते दिन उसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पति रंजीत ने हत्या से इनकार करते हुए कहा कि नन्ही टीबी की बीमारी से पीड़ित थी और उसका लंबे समय से इलाज चल रहा था लेकिन उसकी कोई फायदा नहीं हो रहा था डॉक्टर ने उसे ठंडी चीज खिलाने से मना किया था लेकिन उसके पिता जगदीश ने कुछ दिन पहले उसके लिए सेब खिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ दिन बाद ही उसने दम तोड़ दिया पति ने कहा कि खानपान के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद भी नन्ही के लिए आती थी उसने हत्या से इनकार किया पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।