गोरखपुर। जीडीए की तरफ से मानबेला, फत्तेपुर में अधिग्रहित की गई जमीन को बेच कर मर्चेंट नेवी के कैप्टन से 36 लाख रुपये हड़पने के दो आरोपियों को चिलुआताल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। फ्राड करने वाले दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। राप्तीनगर फेज 1 के आनंद विहार कॉलोनी निवासी अखिलेश सिंह मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं। उन्होंने मई में चिलुआताल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फत्तेपुर निवासी शाबान पुत्र असगर अली और मो. आलमगीर पुत्र शाबान अली ने मानबेला फत्तेपुर में जीडीए द्वारा अधिग्रहित जमीन को दिखा कर वर्ष 2019 में कई बार में 36 लाख रुपये वसूल लिए। पैसे देने के बाद वह ड्यूटी चले गए। एक साल बाद जब आए तो पता चला कि पिता पुत्र द्वारा दिखाई गई जमीन को जीडीए द्वारा वर्ष 2005 में ही अधिग्रहण कर लिया गया है। तब उन्होंने दोनो से अपने रुपये मांगे। वह टालमटोल करने लगे। इस तरह से चार साल हो गया। अब रुपये मांगने पर दोनो जानमाल की धमकी दे रहे है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।