बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने बाली युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती ने अपनी और अपने पिता और भाई की जान का खतरा जताया है। वहीं युवती के बुजुर्ग माता पिता का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण करने वाले दबंग किस्म के लोग है वो कभी भी उनकी बेटी की हत्या कर सकते हैं। थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए आज युवती के बुजुर्ग माता पिता एसएसपी ऑफिस पहुंचे परंतु आज छुट्टी की वजह से किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई। युवती के पिता ने बताया कि बीती 18 अक्टूबर को उसकी पुत्री का अपहरण इज्जतनगर क्षेत्र के पीरबहोड़ा के रहने वाले असलम पुत्र बाबू ने अपने भाई आरिफ , चाचा पप्पू और छोटा तथा बहनोई शकील अहमद के सहयोग से कर लिया। उसका कहना है। उसका कहना है कि अपहरणकर्ता का पिता बाबू दो बार समाजवादी पार्टी से पीरबहोड़ा का सभासद रह चुका है और आरिफ भी सपा से पार्षदी का चुनाव लड़ चुका है। उसका कहना है उसने थाने में तहरीर दी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसका कहना है कि बाबू और आरिफ की थाने में पहुंच है जिस वजह से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अपहृत युवती ने अपना वीडियो बनाकर वायरल शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हुए देखी जा रही है कि उसका अपहरण कर जबरन उससे निकाह कर लिया गया है ,उसने अपने पिता भाई और अपनी जान का खतरा जताया है। वहीं इस वीडियो को अपहृत युवती के के चाचा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है और कार्रवाई की गुहार लगाई है। युवती के पिता का कहना है कि अपहरणकर्ता दबंग किस्म के लोग हैं ,और उनका समाजवादी पार्टी में पूर्व पार्षद होने की वजह से राजनीतिक रसूख भी है जिसकी वजह से थाना इज्जतनगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसके पिता ने भी अपनी और अपनी पुत्री की जान का खतरा जताया है।