बिल्सी। आज बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ नगर के मुख्य बाजार में पैदल रुट मार्च कर बेवजह घूम रहे लोगों को घरों में रहने की अपील की और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ने लॉकडाउन जनता के स्वास्थ्य रहने के लिए लगाया है। इसलिए जनता को इसको सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। लॉकडाउन का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस की चैन को तोड़ना है। यह तभी संभव है जब जनता खुद इसको सफल बनाएं। उन्होने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना काम से घूमता हुआ पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गलियों में घूमने वाले युवकों को पुलिस ने दौड़ाया। जो दुकानदार बिना गाइडलाइंस के दुकान खोलते हुए मिले, उनको चेतावनी देकर बन्द कराया। उन्होने कहा कि यदि कोई बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। रुट मार्च नगर के कोतवाली तिराहे से शुरु किया गया तो नगर के पालिका बाजार, जैन बाजार, कटरा बाजार, बंबा चौराहे होते खैरी रोड पर जाकर समाप्त किया गया। इस मौके पर कोतवाल धीरज सोलंकी, एसआई प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।