हाथरस। भाई दूज के त्योहार को भुनाने के लिए रोडवेज के हाथरस डिपो ने तैयारी कर ली है। इस मौके पर पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन करने की रणनीति बनाई गई है। छोटे मार्गों पर भी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दिवाली के बाद काम पर लौटने वालों को भी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि भाई दूज पर बहनें भाइयों को तिलक करने उनके घर जाती हैं तो भाई भी तिलक करवाने बहनों के घर आते हैं। इस कारण रोडवेज बसों और अन्य वाहनों में भीड़ बढ़ जाती है। रोडवेज को भीड़ को सही-सलामत गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं। हाथरस डिपो के पास कुल 66 बसें हैं। अधिकारियों ने त्योहार के मौके पर इन सभी बसों को ऑन रूट रखने का आदेश दिया है। सभी चालक-परिचालकों को भी हर सूरत में ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। बस स्टेशन प्रभारी वीरी सिंह ने बताया कि आगरा-अलीगढ़ के साथ मथुरा-बरेली मार्ग पर भी बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। मथुरा-बरेली मार्ग पर चार बसें बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर आठ बसें बढ़ाई जाएंगी। पूरी कोशिश रहेगी कि किसी भी मार्ग पर यात्रियों को बसों की कमी का सामना न करना पड़े। पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन किया जाएगा। जहां जरूरत होगी, वहां बसों के दोहरे चक्कर भी लगवाए जाएंगे।