बदायूं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज प्रदेश में शिक्षकों के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से मृतक 1621 मृतक शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों समेत अन्य मृतक कर्मचारियों के आश्रित को एक करोड़ रुपये मुआवजा, नौकरी, पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी लाभ, आश्रित को शिक्षक बनने हेतु टी0ई0टी0 से मुक्ति के साथ ही प्रदेश के समस्त शिक्षकों की विभिन्न मांग पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति करने, कैशलेस चिकित्सा देने, ग्रामीण नगरीय भेद खत्म करने, कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी से मुक्त करने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करने हेतु ट्विटर पर हैश टैग #JusticeFor1621MartyrTeachers का प्रयोग करते हुए एक ट्विट्टर अभियान चलाया गया। जिसमें 1 घण्टे में लगभग 1.11 लाख ट्वीट किए गए। जिला संयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि प्रांतीय निर्देशन पर जिले में लगभग 600 शिक्षकों ने ट्विटर पर अभियान चलाया जिसमें जिले के शिक्षकों द्वारा लगभग 11 हजार ट्वीटस किए गए। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संगठन शिक्षकों एवं उनके परिजनों को संक्रमण से रक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़को पर धरना प्रदर्शन तो नहीं कर सकता परंतु ऐसी परिस्थिति में भी मृतक शिक्षकों के आश्रितों को न्याय मिलने एवं प्रदेश के शिक्षकों की लम्बित मांगे पूरी होने तक प्रदेश के शिक्षक प्रांतीय आह्वान पर टि्वटर आदि सोशल मीडिया साइट्स पर अपना विरोध प्रदर्शित करते रहेंगे।