बरेली। नरमू के मथुरा शाखा के पदाधिकारीयों एवं सदस्य ने नरमू के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के साथ मथुरा से लेकर अगसौली तक चुनावी दौरा किया जिसमें कर्मचारियों से मिलकर कर्मचारियों की कुछ समस्याओं का तत्काल निवारण करवाया और कुछ का निस्तारण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया।कर्मचारियों के बीच UPS को लेकर भ्रांतियां फैली हुई थीं उसको दूर किया कर्मचारियों ने भी नरमू पर विश्वास जताते हुए आगमी होने वाले ट्रेड यूनियन मान्यता के चुनाव 4 से 6 दिसंबर में भारी मतों से विजय दिलवाने का बादा किया। रनिंग स्टाफ द्वारा साफा पहनाकर दिए गए विशेष सम्मान के लिए बारम्बार धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, जनरल यूथ कोऑर्डिनेटर महीप कश्यप, मंडल संगठन मंत्री प्रेम सिंह मीणा, राकेश कुमार, शाखा मंत्री राजेंद्र सिंह, यूथ कोऑर्डिनेटर संजीव थापा, बीएल मीणा, नीरज मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, बनी सिंह,धर्मेंद्र मीणा, जीतू कुमार, गौरी शंकर, उमेन्द्र प्रसाद, दीपक, शंभू दयाल मीणा, खुशीराम मीना, रामेश्वर प्रसाद मीणा, अमरपाल मीणा, संतोष कुमार झा, मानसिंह मीणा, ओम प्रकाश मीणा, अमर सिंह मीणा, नमो नारायण मीणा, संतोष कुमार मीणा, कालूराम मीणा, जीत राम मीणा, बृजेश चतुर्वेदी, मुकेश कुमार मीणा, महेंद्र मीणा, संतोष मीणा, हंसराज मीणा, रामराज मीणा, मोहनलाल मीणा, विष्णु कुमार मीणा, जीतराम मीणा, दिलखुश मीणा, सीताराम मीणा, जगदीश गुर्जर, नीरज मीना के अतिरिक्त भी बडी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके साथ इज़्ज़तनगर में नरमू के मंडल अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने भी ट्रेनिंग स्कूल इज़्ज़तनगर में कर्मचारियों के बीच जाकर रेल कमचारियों की समस्याएं सुनी व आने वाले मान्यता चुनाव में नरमू को जिताने की अपील की।इस अवसर पर जगवीर सिंह यादव,इंदर सक्सेना,राम औतार आदि पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।