बदायूँ। जीलाॅट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये जिसके माध्यम से जागरूक किया कि तम्बाकू और नशीले पदार्थो का सेवन किसी के भी जीवन में कितना घातक सिद्ध हो सकता है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि तम्बाकू सेवन एक जानलेवा आदत है और इससे बचने के लिए जन-जागरूकता अभियान समय समय पर होने चाहिए। सी0बी0एस0ई0 के माध्यम से होने वाले आज के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से यह अभियान घर-घर पहुुॅचे। प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर इन बुराईयों से बचने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका शोभा फ्रांसिस के साथ समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।