बरेली। लेखपाल व कानूनगो को रिश्वत नहीं देने पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जिला अधिकारी से शिकायत की है। थाना बारादरी के नवादा शेखान निवासी चमेली देवी पत्नी रामपाल ने डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि थाना भुता क्षेत्र के गांव विसरिया में खसरा नं 307 की तुदाबन्दी करने के लिए 9 जनवरी 2024 को 1000 रुपये फीस जमा की थी जिस पर 21 मार्च को लेखपाल कैलास व कानून गो महेन्द्रपाल आए थे आरोप है कि उन्होंने 25 हजार रुपए रिश्वत माँगी जब पीड़िता के पति ने असमर्थता जताई तो वह गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी देने लगे। 26 मार्च को कानूनगो महेन्द्रपाल का फोन आया और पुन्हा रुपए की मांग की जो पूरी न होने पर अभद्रता करते हुए धमकी दी। जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित के मोबाइल में सुरक्षित है जो वक्त पड़ने पर सुनाई जा सकती है रामपाल ने बताया कि 17 मई 2024 को तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम फरीदपुर को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है जो एसडीएम ने आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत उक्त रिपोर्ट को जिला अधिकारी के कार्यालय में प्रेषित कर दिया दी जिलाधिकारी को अनुरोध करते हुए मांग की है कि उक्त रिपोर्ट को किसी अन्य लेखपाल से तुदाबन्दी कराई जाए एवं लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध रिश्वत मांगने की जांच करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए।