बरेली। के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा मकरंदपुर के रहने वाले हरिनंदन मौर्य जो की एक किसान है उनकी पुत्री 15 वर्षीय राखी मौर्य 12 वीं की छात्रा थी । शुक्रवार की शाम 5 बजे के करीब नवाबगंज से कोचिंग पढ़ कर आ रही थी तभी बरखन रोड गांव यासीन नगर के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने छात्रा को टक्कर मार दी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई आनंद फानन में क्षेत्रीय लोगों ने छात्रा को निजी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया । इसी दौरान छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । छात्रा की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया । मृतक छात्रा राखी मौर्य तीन भाई बहन हैं जिसमें राखी मौर्य सबसे बड़ी थीं । घटना स्थल पर छात्रा की चप्पल और मृतक छात्रा की साइकिल पड़ी मिली है। घटनास्थल पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज विदेश शर्मा ने मौके पर इकट्ठा हुए लोगों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।