12 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का धरना
बरेली। उत्तरीय रेलवे मजदूरी यूनियन (URMU) की एक बड़ी मीटिंग धरना का बरेली जंक्शन परिसर में आयोजन किया गया, जिसमें 12 सूत्रीय मांगों को रखा गया। किसी मीटिंग में यूनियन के लगभग 700 पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। पिछली काफी समय से उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करता चला आ रहा है। आज बुधवार को बरेली रेलवे जंक्शन के प्रांगण में यूनियन के मंडलमंत्री सलाम सिंह के नेतृत्व में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा उपस्थित रहे। बीसी शर्मा ने मजदूरों के हितों को उन्हें समझाया। मीटिंग का संचालन साबिर हुसैन ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिन मांगों की बात रखी गई वह है कि समस्त रेल कर्मचारियों को भारतीय सेना की भांति UPS के स्थान पर OPS का लाभ दिया जाए, इंजीनियरिंग विभाग में रक्षक डिवाइस अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी का मानसिक, शारीरिक व आर्थिक शोषण बंद किया जाए,रनिंग कर्मचारियों को 50% DA होने के उपरांत अभी तक माइलेज रेट नहीं बढ़ाया गया अतिशीघ्र माइलेज रेट बढ़ाया जाए

एवं 01/01/2024 एरिया का भुगतान किया जाए , रनिंग कर्मचारियों को पीरियडिकल Rest 30+16 Hrs दिया जाए , Sr ALP,ALP एवं Shunter को Risk अलाउंस दिया जाए , मुरादाबाद मंडल में गुड्स गार्ड के कुल स्वीकृत पद 232 + 593 के अनुसार 50:50 के अनुपात में 413, 413 पद होने चाहिए किंतु गार्डन के ऑन रोल पद 616 होने के कारण सीनियर गुड्स गार्ड ग्रेड पे 4200 के पद पर 413 एवं शेष बचे गार्ड गुड्स गार्ड ग्रेड पे 2800 के पदों पर होने चाहिए , एस एण्ड टी विभाग में रोड साइड का रोस्टर अतिशीघ बनाया जाए , TRD (विद्युत) विभाग में रेलवे बोर्ड RBE संख्या 106/2017 दिनांक 30/08/2017 के अनुसार ब्रेकडाउन भत्ते का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए , URMU द्वारा GM PNM में कराए गए निर्णय के अनुसार पदोन्नति कोटा के तहत मंडल में ALP के 379 पदों के लिए सभी विभागों से मांगे आवेदन के सभी पदोन्नति प्रक्रिया को पूरा कर अतिशीघ्र पदोन्नति का लाभ दिया जाए , शाहजहांपुर नगर निगम के अंतर्गत निवासी सभी रेल कर्मचारियों (रोजा एवं शाहजहांपुर) को 20% HRA का लाभ एरियर सहित अतिशीघ्र दिया जाए , मंडल रेल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों से मांगे गए Increment Option प्रक्रिया अभी तक लंबित है इसे अतिशीघ्र लागू किया जाए , मंडल में सभी विभागों में लंबे समय से लंबित पदोन्नति का कार्य अतिशीघ्र कराया जाए। इस दौरान संतोष यादव, धर्मवीर,शेखर ठाकुर,आकाश, सी पी सिंह,अरुण कुमार,रवि थापा,राजीव गुप्ता,राकेश कुमार,नितिन कुमार,चंद्रपाल, उमेश चनियाल, रईस अहमद, सुभाष,रमेश गुप्ता,राजीव वर्मा,प्रेमपाल, मोह नावेद खान,राजकुमार,अमित यादव,माधव कुमार,राहुल कुमार सिंह, ए के मौर्य, आदि लगभग 700 से अधिक साथी। पुनः आपको अवगत कराते चले कि आज की गेट मीटिंग में लगभग 700 से अधिक यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




















































































