गोरखपुर। बिजली निगम खोराबार के कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान सुधार कार्य करवाए जाएंगे। इससे आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति और बेहतर हो जाएगी। खोराबार उपकेंद्र से निकलने वाले एयरपोर्ट फीडर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में फीडर के क्षेत्र आदर्श नगर, एयरपोर्ट, नंदानगर, टी बी हॉस्पिटल, गोकुल पुरम समेत अन्य में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। ये जानकारी एसडीओ खोराबार ने दी। बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन पर झूल रही डालियों को छांटने के अलावा तकनीकी सुधार काम किया जाएगा। जेई खोराबार शिवम चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करने और बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सहमति के बाद कटौती का प्रस्ताव तैयार किया गया है। चार घंटे तक आपूर्ति ठप रहेगी। सुधार कार्य होने के बाद परिसर में पहले से और बेहतर बिजली आपूर्ति होने लगेगी।