बदायूँ। कुमार तनय महिला संगठन द्वारा करवा चौथ का प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से नैना स्वीट्स पर मनाया। विशेष परिधान में सभी सदस्य अत्यंत सुंदर प्रतीत हो रहे थे। सर्वप्रथम कुमार कार्तिकेय की वंदना से प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ ।उसके बाद पंक्चुअलिटी और अन्य गेम खेले गए। इस विशेष अवसर पर संगठन से अधिक समय से जुड़े हुए सदस्यों को पटका और माला पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक खेले गए सभी गेमों में भाग लिया। करवा चौथ क्वीन का ताज पूनम गुप्ता को पहनाया गया। मंच का संचालन सभा की मंत्री मंजू गुप्ता द्वारा किया गया तथा कोषाध्यक्ष अंजना गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कई सदस्यों को सरप्राइज गिफ्ट भी मिले। इस प्रोग्राम में संगठन के सभी सदस्य शामिल रहे।