बरेली । थाना सी बी गंज क्षेत्र के गांव लटूरी निवासी रमजान शाह ने एसएसपी से शिकायत की हैं कि उसके लड़के की शादी जबरदस्ती करा रहा है मना करने पर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है बार बार थाना भोजीपुरा की पुलिस भेज कर परेशान कर रहा है। रमजान शाह ने बताया में सिलाई का काम करता हु में अपने भतीजे ताहिर अली के साथ अपनी पुत्री के लिये लडका देखने भतीजा ताहिर अपनी ससुराल इटौआ थाना भोजीपुरा ले गया और बोला कि चाचा मेरी साली को भी कोई लडका बताओ और अपनी साली को दिखाते हुये बोला कि अपने लडके साबिर अली के साथ कर लो रमजान शाह ने कहा कि मुझे पहले लडकी का विवाह करना है। उसके बाद उसकी सोचूंगा और अपने घर चला आया। कुछ दिन बाद भतीजा ताहिर अली दबाब बना रहा है कि तुम मेरी साली से अपने बेटे का निकाल करो नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे बेटे को झूठे संगीन मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। ताहिर का उसका ससुर कौशर नाजायज तरीके से भोजीपुरा की पुलिस से परेशान कर रहे है। मेरा पुत्र भी निकाह के लिये राजी नहीं है और बाहर रहकर के अपनी मजदूरी का कार्य कर रहा है रमजान शाह ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं।