बरेली । खंडेलवाल कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के तहत विद्यार्थियों , एनएसएस स्वयंसेवियों , एनसीसी कैडेट्स व प्रवक्ताओं ने बालिकाओं और महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा हेतु शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और शपथ ली कि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में बालिकाओं और महिलाओं का सम्मान करेंगे। शपथ में कहा गया कि विद्यार्थी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे और उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना योगदान देंगे। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल ,महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार ,प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने मिशन शक्ति अभियान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में, विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना व एनसीसी अधिकारी ले रचना के निर्देशन में पूर्ण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षक संकाय के प्रवक्ता कल्पना कटियार ,डॉ शिव स्वरूप शर्मा, नृपेन्द्र प्रताप व एवं समस्त शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।