बरेली। प्रधानमंत्री के द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का बदलने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने चौकी चौराह गांधी जी की प्रतिमा नीचे पार्क में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को दिया। जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने प्रतिष्ठित सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया। उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू सम्पूर्णानंद का नाम हटा दिया गया, जो काफी आपत्तिजनक एवं शर्मनाक ही नहीं बल्कि काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। सम्पूर्णानन्द जैसे लोकप्रिय मनीषी, राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठान से हटा दिया जाना महज उनका एवं काशीवासियों की भावनाओं का ही अपमान है। जिला कांग्रेस पार्टी इस का विरोध करती हैं एक बड़ा आन्दोलन बनाने का काम करेगी। ज्ञापन देने बालों में राज शर्मा , जुनैद हसन एडवोकेट , के बी त्रिपाठी , इलयास अंसारी , डॉ दत्तराम, रिंकू बाल्मीकि , मिश्रीलाल गंगवार, सुरेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।