बिल्सी। तहसील क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर में आज ए स्माइल फाउंडेशन के द्वारा ग्रामीणों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। ताकि उन्हें कोरोना और अन्य बीमारियों से बचाया जा सके। उन्हें समझाया गया कि अभी आप सभी अपने-अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकले। कोविड को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहे। साथ ही किसी तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर डॉक्टरों से संपर्क कर दवाइयों का सेवन करें। ए स्माइल फाउंडेशन के वॉलिंटियर रहे पीडी सिंह ने बताया कि अन्य जगहों पर भी दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग निशुल्क दवाइयां लेकर बीमारियों से सुरक्षित रह सके। इस मौके पर ओमेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, जगतपाल शाक्य, शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।